चित्रगुप्त मंदिर में परिसर में लोगो को चिकित्सको ने किया निःशुल्क दवा वितरण
हाजीपुर (संवाददाता) ।
शहर के चित्रगुप्त मंदिर में डॉ. सुरेश चंद्र वर्मा होम्योपैथिक क्लिनिक के तत्वावधान में कोविंद 19 बचाव के लिए शिविर आयोजित की गई। दवा वितरण शिविर का उद्घाटन मंदिर कमिटी के अध्यक्ष डॉ. रंजन ने किया। डॉ रंजन ने कहा कि कोविड 19 से बचाव से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने में होम्योपैथी दवा आर्सेनिक अल्ब 30 कारगर है। भारत सरकार आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देश अनुसार लोगों के बीच वितरित किया गया। वही मंदिर कमिटी के सचिव प्रतीक यशस्वी ने कहा की आर्सेनिक एएलबी 30 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करेगा। इसे 3 दिन सुबह खाली पेट में एक एक खुराक लेना है। देश के कई राज्यों में यह दवा बहुत ही कारगर साबित हुई।त
दवा वितरण शिविर में इनकी रही उवस्थिति
चुन्नू प्र श्रीवास्तव, विवेक गौरव, अभिषेक श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, मुरारी सिन्हा, कमलेश समेत मंदिर कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment