चेहराकलां (संवाददाता) । प्रखंड के क्वेरेटाईन सेन्टर पर प्रशासनिक लापरवाही के कारण प्रखंड वासियों में आक्रोश बनी हुयी है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हिमाचल कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार राय, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष मुसाफिर कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने सामुहिक रूप से जानकारी देते हुये बताया कि स्थानीय पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधि द्वारा क्वेरेटाईन सेन्टर पर भेजे प्रवासी को क्वेरेटाईन करने के लौटाये जाने से कोरोना वायरस की संक्रमण की आशंका बनी हुयी है. क्वेरेटाईन सेन्टर पर प्रशासन लापरवाही के कारण लोगों ने लौटने वाले प्रवासियों को क्वेरेटाईन कराने के लिए पहल करना छोड़ दिया है. फलस्वरूप कोरोना वायरस की संक्रमण की आशंका बनी हुयी है. इसके अलावे लोगों ने क्वेरेटाईन प्रवासी के खाना में गड़बड़ी की शिकायत की है. अधिकतर क्वेरेटाईन प्रवासी के परिजनों द्वारा घर से खाना पंहुचायी जा रही है. लोगों ने जिला प्रशासन से क्वेरेटाईन सेन्टर की अनियमितताओं को दूर कर समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है.
No comments:
Post a Comment