उरई (जालौन) 14 मई । कोरोना योद्धाओं और इस महामारी का इलाज खोज रहे वैज्ञानिकों व चिकित्सकों के उत्साहवर्धन के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह के आह्वान पर प्रदेश के समस्त शिक्षकों ने ईश प्रार्थना "वह शक्ति हमें दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर डट जाएं" का आयोजन किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जालौन के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान व जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उसके लिए कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ इस महामारी के लिए दिन-रात एक करने वाले वैज्ञानिकों को भी शामिल करते हुए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद जालौन भी उनका उत्साह बढ़ाने के लिए 'एक दिन, एक साथ' दिनांक 14 मई 2020 को प्रातः 9:00 बजे सभी शिक्षक अपने परिवार के साथ अपने निवास स्थानों पर ही विद्यालयों में होने वाली प्रार्थना "वह शक्ति हमें दो दयानिधे, कर्तव्य मार्ग पर डट जाएं" का एक साथ आयोजन किया गया। ऑनलाइन शिक्षण से जुड़े समस्त बच्चे और उनके परिजन भी इस राष्ट्र-भाव से जुड़े हुए कार्यक्रम में शामिल हुए ।इस आयोजन से कोरोना योद्धाओं को मानसिक संबल मिलेगा और राष्ट्रहित सर्वोपरि का भाव जनमानस के साथ-साथ सरकार में भी पहुंच सकेगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला, ब्लॉकों व नगर इकाइयों के पदाधिकारियों, सदस्यों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने घर पर अपने परिवार के सदस्यों सहित प्रार्थना की। प्रार्थना करने वालों में जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, उपेन्द्र शर्मा जिलाध्यक्ष ऐडेड संवर्ग, जिला संयुक्त महामंत्री अरविंद स्वर्णकार, जिला संयुक्त मंत्री महेंद्र श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष महेवा उमेश कुमार, , विजय तिवारी, अमित यादव, नीतेश श्रीवास्तव, विवेक अवस्थी, अखिलेश कुमार, नगेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव, अनिल कुमार, अभिषेक पुरवार, धीरज बाबू अग्रवाल, संतोष विश्वकर्मा, रामाकांत, राज देवर आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं रहे।
No comments:
Post a Comment