दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-कोरोना को मात देने के लिए सरकार की ओर से आरोग्य सेतू ऐप बनाया गया है।इसके अलावा कोरोना से संबंधित सरकार द्वारा दी जाने वाली जानकारी भी इस ऐप उपलब्ध रहती हैं।सरकार का जोर ज्यादा से ज्यादा लोगों के मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करना है। ताकि कोरोना को मात दी जा सके इसी क्रम में प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा लोगों की मोबाइल में आरोग्यसेतु ऐप को डाउनलोड करा रहे हैं। निशा अहमद ने आरोग्यसेतु ऐप के के बारे में लोगों को जागरूक करा और डाउनलोड करा कराया। कोरोना वायरस की जानलेवा और वैश्विक बीमारी के खिलाफ जंग ने देश की जनता को कमजोर करने की बजाय इनके जज्बे को और मजबूत कर दिया है यही वजह है कि लॉकडाउन के दौरान देश के सभी वर्ग के लोगों ने दिखा दिया है कि ये जंग न तो हिंदू की है न मुस्लिम की, न सिख की और न ईसाई की ये तो हर वर्ग, हर भाई और इंसानियत के लिए जंग है।हम सभी को यह सोचाना चाहिए कि अगर हम अपने घरों में बंद है, हमारा कारोबार प्रभावित हो रहा है, तो हमें यह भी सोचना चाहिए,कि सरकार हमारी जान की सुरक्षा के लिए अपने देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाने के काम स्वयं कर रही है, इसी के साथ हमारे सुरक्षा में कारोना योद्धा के रूप में डॉक्टर, सफाई कर्मी,और पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं।कोरोना वायरस से रक्षा कर रहे निदा ,आमिर ख़ान ज्यादा लोगों के मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कराया।
No comments:
Post a Comment