Saturday, May 2, 2020

कोरोना से बचाव के लिए आरोग्य सेतु ऐप हर मोबाइल में होना जरूरी: बेगम नूरबानो 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने रामपुर में कोरोना के मामलों में इजाफा होने पर फिक्र ज़ाहिर करते हुए अवाम से बचाव के लिए कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से खबरदार करने वाला आरोग्य सेतु ऐप हर मोबाइल में डाउनलोड किया जाना बेहद जरूरी है। इससे बीमारी का पता लगाने में मदद मिलेगी। 

नूर महल से पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने शनिवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कोविड-19 के खात्मे के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही कोशिशों को सराहा है। उन्होंने अवाम से कहा है कि यह हर किसी के लिए मुसीबत का वक़्त है। इन्शाल्लाह जल्दी ही इस बीमारी से निजात हासिल होगी। लेकिन जब तक भी बीमारी का खतरा है तब तक पूरी एहतियात बरतें। मुबारक माह रमजान में इबादतें करें और लॉकडाउन पर अमल करें। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन को अपना भरपूर तआवुन दें। बेगम नूरबानो ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए आरोग्य सेतु ऐप एक कारगर पहल है। जिस मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड हो जाता है, उसके पास से अगर कोई संक्रमित इंसान गुजरता है तो ब्लूटूथ के जरिये सेहतमंद शख्स के मोबाइ ऐप में एक अलार्म आ जाता है और वह वायरस फैलने से पहले ही इलाज हासिल कर सकता है। यह ऐप आपकी सेहत के अलावा कोई और मालूमात तलब नहीं करता है। उन्होंने कहा है कि रामपुर में आरोग्य सेतु ऐप का बहुत कम डाउनलोड किया जाना क़ाबिले तशवीश है क्योंकि हमारे जिले में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बेगम नूरबानो ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड ज़रूर करें।

 

No comments:

Post a Comment