*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*
उत्तर प्रदेश बाराबंकी रामसनेहीघाट छेत्र के हकामी ग्रामसभा में उदय सिंह के द्वारा लगातार कई सरहनीय प्रयास किये जा रहे है उदय सिंह ने अपने सहयोगियों की मदद से कई बार बुजुर्गो व गरीबों को खाने की उचित ब्यवस्था के साथ साथ उदय सिंह अपने संस्था के सहयोग से व गाँव के कुछ लोगो के सहयोग से आज फिर एक कदम उठाये है जिसको लेकर गांव छेत्र के लोगो ने उदय सिंह बहोत प्रसंशा की उदय सिंह के द्वारा 4 मई को शोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया गया जिसमें कुछ साथियों को जोड़ा गया उदय सिंह ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए पूर्ण जानकारी दी बताया कि हमने इस ग्रुप को इस लिए बनाया है कि हमारे समाज मे कुछ ऐसे गरीब है जिन्हें वास्तव में देखने के बाद आंखे भर जाती है जिनको राजनीति के चलते किसी भी नेता या सरकार द्वारा भी कोई मदद नही मिल पाती है और इस कोरोना जैसी महामारी में सरकार द्वारा लोगो की मदद की जा रही है लेकिन जो बेजुबान जानवर है पंछी है उनकी मदद सरकार द्वारा सम्भव नही है इस लिए हमारी आपकी जिम्मेदारी बनती है कि जब हम रात को सोये तो ये जरूर ध्यान दे कि क्या जो हमारे आप पर निर्भर है क्या उनका पेट भरा होगा यदि हम सभी के द्वारा इस तरह विचार किया जाए तो निश्चित ही जो बेजुबान है ओ भूख से नही मरेंगे जय गरीब जय कल्याण के संस्थापक उदय सिंह ने बताया कि लॉक डाउन खुलते ही हम जय गरीब जय कल्याण को एक संगठन का रूप देंगे जो आराजनैतिक व निःस्वार्थ संगठन होगा जो समस्त भारत मे गऊ माता की पशु पंछियों की गरीब असहायों की मदद के लिए होगा जय गरीब जय कल्याण के संस्थापक के द्वारा आज औसनेस्वर महादेव मंदिर के गलियारों में भूख से तड़प रहे बन्दरो व पंछियों को पूड़ी पूवा खिलाया गया उदय सिंह ने बताया कि आज जो कुछ मय कर रहा हूँ यह मेरे गाँव के लोगो की व मेरे संगठन के साथियों के सहयोग से ही किया हूँ जब तक लॉक डाउन नही हटता तब तक ये पुनीत कार्य ग्राम समाज के सहयोग व साथियों के सहयोग से निरन्तर चलता रहेगा इस मौके पर केसरिया हिन्दू वही युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू, कुँवर अमित सिंह ,कुँवर वैभव सिंह, केसरिया हिन्दू वाहिनी बाराबंकी जिला मीडिया प्रभारी शिवदान सिंह (दिपांसु) भी उपस्थित रहे।।
No comments:
Post a Comment