Friday, May 22, 2020

कोरोना को चेतावनी देती पंक्तियां

कोरोना अब मान भी जाओ,
आगे अब कदम बढ़ाओ मत।
जीना दूभर कर डाले हो तुम,
थोड़ा तो अब सरमाओ तुम।।

माना गलती हो ही गयी है,
अब तो रहम जताओ तुम।
गलती सबसे हो जाती है,
इतना भी न सताओ तुम।।


No comments:

Post a Comment