Sunday, May 3, 2020

कोरोना केयर सेंटर पर जांच कराकर प्राथमिक विद्यालय दिवैनी पहुंचे परदेशी

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता रणविजय सिंह यादव   

मांधाता प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद जिले में बाहर से  आने वाले मजदूरों का सिलसिला तेज हो गया है । जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता विकासखंड के दिवैनी ग्राम पंचायत के आठ लोग भिवंडी से पैदल चलकर महा रानी लक्ष्मी बाई पैरामेडिकल साइंस कॉलेज झांसी पहुंचे । झांसी पहुंचने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोनावायरस की जांच की गई। जांच करने के बाद शुक्रवार को झांसी से बस द्वारा प्रतापगढ़ हादी हाल ले आया गया ।  हादीहाल स्थित कोरोना केयर सेंटर सभी लोगों को जांच के बाद  क्तवारं टीन सेंटर  बीएसए एकेडमी में भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की जांच संदिग्धों की कोरोनावायरस नेगेटिव आने के बाद रानीगंज ले आया गया।  उन आठ  लोगों को  रानीगंज के आचार्य सदाशिव शिक्षण संस्थान राजापुर खरहर में रानीगंज  उपजिलाधिकारी राहुल यादव व तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग  की टीम द्वारा विधिवत जांच की गई। जांच करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा होम क्वरंटीन  रहने का सुझाव स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिया । शनिवार को परदेसियों को कहा गया कि अपने अपने परिजनों को बुलाकर अपने घर के लिए रवाना हो।  मान्धाता विकास खंड के दिवैनी ग्राम पंचायत के आठ परदेशी  अपने गांव दिवैनी प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। विद्यालय पर पहुंचने पर ग्राम प्रधान रमेश पटेल द्वारा आठो लोगों को रहने खाने-पीने की सारी सुविधा ग्राम प्रधान रमेश चंद पटेल द्वारा मुहैया कराई जा रही है संवाददाता की टीम जब हकीकत को खंगालने के लिए ग्राम पंचायत दिवैनी पहुंची तो ग्राम पंचायत में पहुंचे आठो परदेशियो  ने ग्राम प्रधान की रमेश चंद्र पटेल की जमकर प्रशंसा । परदेशियो ने   कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा हम लोगों को सारी सुविधा  प्राथमिक विद्यालय  में की जा रही है और समय-समय पर हर लोगों से पूछताछ भी ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही है । ग्राम प्रधान का कहना है कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो मुझे तत्काल बताएं। ग्राम पंचायत में पहुंचे परदेशी इस प्रकार हैं । बिहारी लाल पटेल ,  राजेंद्र कुमार , पटेल  सुरेश चंद्र पटेल  , अकबर अली अशोक कुमार यादव , वीरेंद्र कुमार पटेल  , सुरेंद्र कुमार पटेल, अयोध्या प्रसाद पटेल  आदि लोग उपस्थित रहे।
 

 


No comments:

Post a Comment