Sunday, May 3, 2020

कोरोना की जंग में दिन-रात जुटे रहते हैं सफाई कर्मी, दिन में बार करते हैं नगर में साफ सफाई व सेनेटाइज

कोरोना के खिलाफ जंग में आज हर कोई जी-जान से जुटा हुआ है। इस महायुद्ध में नगर पंचायत करहल के सफाई कर्मचारी भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल : कोरोना के खिलाफ जंग में आज हर कोई जी-जान से जुटा हुआ है। इस महायुद्ध में नगर पंचायत करहल के सफाई कर्मचारी भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना से जीतने के लिए नगरपंचायत के सफाई कर्मचारी दिन-रात अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, ताकि कहीं कोई गंदगी व सेनेटाइज होने से कोई एरिया न रह जाए और कोरोना का संक्रमण न फैल जाए। दिन में सफाई कर्मचारी नगर में कई बार सफाई अभियान चलाते हैं पूरी मेहनत के साथ ड्यूटी करनी पड़ती है। सफाई कर्मियों की नगर के हर एक वार्ड में ड्यूटी लगी है, इसलिए जरा भी लापरवाही की गुंजाइश नहीं है। पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ वह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। एक भी जगह ऐसी नहीं छोड़ी जाती, जहां सफाई व सेनेटाइज न किया जाता हो।सफ़ाई कर्मियों में अहम योगदान देने वाले अरविंद, विनय,मोहित,विपिन, रविन्द्र आदि तमाम सफाई कर्मी हैं।

No comments:

Post a Comment