Saturday, May 23, 2020

कोरोना के बीच डिजिटल नेटवर्क में 50 हजार नियुक्तियों के अवसर

कानपुर नगर, भारत वर्तमान में जारी केाविड-19 महामारी से लडने के लि सामाजिक दूरी का पालन कर रहा है, ऐसे में लोग अपने घरों से न निकले और उन्हे हर जरूरत का सामान उनके घर तक पहंच जाये और लोग अब ऐसा कर भी रहे है। लोगों की बढती मांग को देखकर उनकी पूर्ति करने के लिए अमेजन इंडिया द्वारा जरूरत के आधार पर लगभग 50,000 नियुक्तियों (सीजनल रोल्स) का अवसर लेकर आया है।  इस बारे में अखिल सक्सेना वाइस प्रेसिडेंट, कस्बमर फलफिलमेंट आॅपरेशंस, एपीएसी, ने कहा कियह खासकर उन लोगों के लिए है जो भीड में जाने के लिए संवेदनशील है। उसके फुलमिफमेंट सेंटर्स और डिलीवरी नेटवर्क में विभिन्न नियुक्तियां होगी। अमेजन और ईकाॅमर्स अपने ग्राहको, छोटे व्यवसायों और देश के लिए कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है यह हमने कोविड-19 महामारी से सीखा है। बताया पूरे भारत में ग्राहको को उनकी जरूरत की हर चीज पाने में हम मदद करना जारी रखना चाहते है, ताकि वे सामाजिक दूरी का पालन करते रहे, इसके लिए हम अपने फलफिलमेंट और डिलीवरीनेटवर्क में 50 हजार सीनल एसोसिएट्स के लिए काम के अवसर निर्मित कर रहे है, इससे महामारी के दौरान यथासंभव संख्या में लोगों को काम मिलेगा और काम के लिएएक सुरक्षित माहौल भी मिलेगा। उन्होने कहा कि जो लोग इस अवसर पर जुडना चाहते है वह 1800-208-9900 पर काॅल कर सकते है या seasonalhiringindia@amazon.com पर ईमेल भेज सकते है।

 

No comments:

Post a Comment