मोकामा (संवाददाता) । प्रखंड के महेन्द्रपुर गांव में दरिंदों ने सोई अवस्था में एक किशोरी को जिंदा जला दिया।गंभीर रुप से झुलसी किशोरी ने मरांची अस्पताल में दम तोड़ दिया।हत्या की यह लोम हर्षक घटना तड़के उस वक्त हुई,जब किशोरी अपनी माँ के साथ सोई हुई थी।दरिंदों ने पेट्रोल छिड़क कर किशोरी को जिंदा जला दिया।इस घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और दरिंदों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा।आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर बवाल काटा और हंगामा भी किया।इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव कायम हो गया है।हालात की गंभीरता को देखते हुए मोकामा,मरांची,हाथीदह पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।फिलहाल,लोगों का गुस्सा परवान चढ़ता जा रहा है।
No comments:
Post a Comment