Tuesday, May 19, 2020

किसान नेता  प्रमोद मिश्रा हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा 4 अभियुक्त गिरफ्तार




अमेठी विजय कुमार सिंह

अमेठी 19 मई 2020 किसान नेता  प्रमोद मिश्रा हत्या कांड का खुलासा करते हुए थाना अमेठी पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने 1 तमंचा, ए1 खोखा कारतूस 12 बोर (आला कत्ल) व घटना की रैकी में प्रयुक्त 4 अदद मोबाइल के साथ 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है

 

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा ख्याति गर्ग ने आज बताया कि अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.05.2020 को श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी मय हमराह, प्र0नि0 जगदीशपुर राजेश कुमार सिंह, नि0 देवेश कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल व उ0नि0 विनोद कुमार प्रभारी स्वाट टीम, संदीप कुमार राय थानाध्यक्ष कमरौली द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल अपाचे यूपी 44 एएम 1751 से सवार अभियुक्त सूरज तिवारी व अभियुक्त रोहित तिवारी को आमोद प्रमोद इण्टर कालेज के सामने समय 06:00 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त सूरज तिवारी की तलाशी 1 रेडमी मोबाइल फोन व अभियुक्त रोहित तिवारी की तलाशी 1  मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसे घटना में रैकी करने में प्रयोग किये थे । अभियुक्त सूरज तिवारी की निसानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस 12 बोर अभियुक्त के घर के आंगन में बने बोरिगं के गड्ढे से बरामद हुआ ।

एस पी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद था जिसमें प्रमोद मिश्रा हस्तक्षेप करते थे इसलिए दिनांक 16.05.2020 को अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर हम दोनों प्रमोद मिश्रा को तमंचे से गोली मारकर भाग गये थे । अभियुक्त सूरज तिवारी व रोहित तिवारी से पूछताछ में प्रकाश में आये मोबाइल से रैकी कर प्रमोद मिश्रा की आने जाने की सूचना देने वाले अभियुक्त अनुज सिंह व अभियुक्त अजीत मिश्रा को अन्तू अमेठी रोड कालिकन मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया  अभियुक्तों के कब्जे से घटना की रैकी में प्रयुक्त 2 मोबाइल व 1 अदद मोटरसाइकिल प्लैटिना यूपी 44 एल 0846 बरामद हुई । 

ख्याति गर्ग ने बताया कि

दिनांक 16.05.2020 को समय करीब 07:30 बजे रात्रि प्रमोद मिश्र पुत्र हनुमान प्रसाद मिश्र नि0 श्रीरामपुर उमापुर गानापट्टी थाना अमेठी जनपद अमेठी को अमेठी से घर आते समय लोनियापुर स्कूल के पास मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी । अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई । जिस सम्बन्ध में मु0अ0स0 232/20 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

एस पी ने बताया कि अभियुक्त सूरज तिवारी पुत्र अवधराज तिवारी नि0 तिवारीपुर मजरे बरियापुर थाना अमेठी व जनपद अमेठी ,रोहित तिवारी पुत्र महेन्द्र प्रसाद तिवारी नि0 डेहरा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ,अनुज सिंह पुत्र रविशंकर सिह नि0 पूरे तालुकादार विशेषरगंज थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी,अजीत मिश्रा पुत्र दिलीप मिश्रा नि0 डेहरा विशेषरगंज थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के रहने वाले है अभियु क्तो को,मु0अ0सं0 232/2020 धारा 302,120बी, 34 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी ,मु0अ0सं0 233/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अमेठी जनपद अमेठी के तहत जेल भेज दिया गया।

एस पी ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्र0नि0 श्यामसुन्दर थाना अमेठी जनपद अमेठी,प्र0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ,नि0 देवेश कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ,उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद अमेठी , उ0नि0 संदीप कुमार राय थानाध्यक्ष कमरौली जनपद अमेठी ,उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह चौकी प्रभारी इन्हौना थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ,उ0नि0 मदनपाल थाना अमेठी जनपद अमेठी , उ0नि0 तरुण कुमार पटेल थाना अमेठी जनपद अमेठी ,उ0नि0 बृजभूषण पाठक थाना अमेठी जनपद अमेठी , हे0का0 रावेन्द्र कुमार थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ,हे0का0 जसवन्त यादव थाना कमरौली जनपद अमेठी ,का0 रमेश तिवारी थाना कमरौली जनपद अमेठी ,का0 रजनीश कुमार थाना अमेठी जनपद अमेठी ,कां0 चन्द्रप्रकाश थाना अमेठी जनपद अमेठी ,का0 रामज्ञान बिन्द थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ,का0 अरुण कुमार थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ,का0 इमाम स्वाट टीम जनपद अमेठी, का0 धीरेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद अमेठी ,का0 अमरीश गोस्वामी स्वाट टीम जनपद अमेठी  का0 ज्ञानेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद अमेठी शामिल थे

एस पी ने कहा कि उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को  रू0 25000 नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है


 

 




 


No comments:

Post a Comment