*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*
उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार से आये दिन सभी वरिष्ठ पदाधिकारी फेसबुक पर लाइव आकर सभी पदाधिकारीयों का दिशानिर्देश किया जा रहा है
इसी क्रम में 15मई शाम 4बजकर 30मिनट पर केसरिया हिन्दू वाहिनी की कमेटी उत्तर प्रदेश की युवा मोर्चा से शैक्षणिक प्रबन्धक शीकृति सिंह जी फेसबुक लाइव आयी
प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश विशाल मिश्रा, ने बताया कि उत्तर प्रदेश की युवा कमेटी से शैक्षणिक प्रबन्धक शीकृति सिंह जी ने बहुत ही सुन्दर विचारधारा के साथ हिंदुत्व के बारे में, सनातन धर्म की सम्पूर्ण बृतान्त देते हुए अपने व्यक्तित्व का बहुत सुंदर परिचय दिया साथ ही साथ शीकृति जी ने नारी को हर क्षेत्र में सुरक्षा व् स्वमं में शशक्त बनने की बात कही
"बहुत ही सुन्दर विचार रहे प्रदेश शैक्षणिक प्रबन्धक उ.प्र. शीकृति जी के"
केसरिया परिवार के संस्थापक श्रीमान अतुल मिश्रा जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मृतुन्जय सिंह जी, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी वैभव मिश्रा जी, राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी सुरेखा जी, राष्ट्रीय कोर कमेटी अध्यक्षा अन्जु सिकरवार जी, राष्ट्रीय नियुक्ति प्रमुख रोहित मिश्रा जी व् प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा विशाल मिश्रा ने प्रदेश शैक्षणिक प्रबन्धक शीकृति सिंह जी का बहुत बहुत आभार प्रकट किया एवं साथ ही साथ सह्रदय बधाई दी और भगवान् श्री राम से प्रार्थना की कि शीकृति जी दिनों दिन उन्नति करती रहे
"केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता है"
No comments:
Post a Comment