शुक्रवार को थाना कौड़िया के अन्तर्गत एक गांव के कोरोना पाॅजिटिव मिले मरीज के गांव के क्वारेन्टाइन किए गए 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज बसों के माध्यम से उनके गांव भिजवा दिया गया।
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देश पर क्वारेन्टाइन किए गए सभी लोगों को सिटी मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम सदर ने स्वयं की उपस्थिति में सभी लोगों को उनके घर भेजवाया। आश्रय गृह से सभी लोगों को उनके गांव भेजवाने के बाद अधिकारियो ने पूरे आश्रय गृह को स्वयं की उपस्थिति में पूरी तरह सैनीटाइज कराया है।
बताते चलें कि कौड़िया के बिछुड़ी गांव निवासी एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद मरीज के परिजनों सहित गांव के 26 लोगों को डूडा विभाग द्वारा संचालित शहर के आश्रय गृह में 14 दिनों के लिए क्वारेन्टाइन किया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि आश्रय गृह में क्वारेन्टाइन रहे सभी 26 लोगों को अब 14 दिनों के लिए होम क्वारेन्टाइन रहना होगा। वहीं लेवल1 हास्पिटल में भर्ती, कोरोना पाजिटिव पाए गए मरीजों की लगातार दो निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें लेवल1 हास्पिटल से छोड़ा जाएगा।
No comments:
Post a Comment