Friday, May 15, 2020

करोना महामारी पर नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने लिखे स्लोगन




*बलरामपुर*- लखनऊ नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्रयोजनमूलक हिंदी विषय की चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने करोना वैश्विक महामारी पर स्लोगन लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। शिक्षिका डा अपूर्वा अवस्थी ने बताया कि महाविद्यालय बंद होने के कारण छात्राओं को आनलाइन क्लास एवं अन्य पाठ्यसहगामी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसी से प्रेरित होकर छात्राओं ने करोना वैश्विक महामारी पर कुछ स्लोगन लिखकर भेजे। जिनमें अलीशा, शिवानी,भारती, अनीता और मधू ने बहुत सुंदर स्लोगन लिखे।


 




 

No comments:

Post a Comment