अर्जुन कुमार गुप्ता
बाराबंकी - कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाऊन के चलते दिन रात मेहनत से ड्यूटी करने वाले मीडिया कर्मियों पर भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने की पुष्प वर्षा कर अंगवस्त्र से किया सम्मानित।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में कैद हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मीडियाकर्मियों दिन-रात लगे हुए हैं। कोरोना से जंग के इन कर्मवीरों को लोग सलाम कर रहे हैं। बाराबंकी में बृहस्पतिवार को जैदपुर में मीडिया कर्मी पर पुष्प वर्षा की गई। साथ ही सभी पत्रकार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। स्थानीय लोगों ने तालियां बजाकर कोरोना योद्धाओं के प्रयासों की सराहना की। देश के कई हिस्सों में जहां कोरोना से जंग में जुटे मीडियाकर्मी निस्वार्थ भाव से समाज को सच्चाई का आईना दिखाने के काम कर रहे है। वहीं जनपद बाराबंकी के जैदपुर में कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसा कर अनूठी पहल की उनकी हौसला अफजाई की। लॉकडाउन के दौरान कर्मयोद्धा 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। लोग सुरक्षित रहें इसके लिए उपको घरों में रहने का ही अनुरोध कर रहे हैं। हालांकि, बेहद जरूरी काम से घरों से निकलने वालों को आने-जाने दिया जा रहा है। भाजपा नेता धर्मेंद्र वर्मा ने कहा कि मीडिया समाज को कोरोना से होने वाले संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए ही उन पर घरों में रहने का जागरूक करने का काम कर रहे है। कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा का सम्मान करने वालों में क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहें। साथ ही इस अवसर पर पत्रकार कृष्ण गोपाल सोनी, रामकुमार वर्मा, संदीप तिवारी, मेवालाल, अर्जुन गुप्ता आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment