Thursday, May 14, 2020

कर्मचारी घर-घर जाकर नगर के लोगों को आरोग्य सेतु ऐप्स करवा रहे डाउनलोड




सिध्दौर संवाददाता हसन की  रिपोर्ट

सिद्धौर बाराबंकी: स्थानीय नगर पंचायत सिद्धौर में नगर कर्मियों द्वारा गुरुवार को नगर का भ्रमण कर लोगों को आरोग्य सेतु ऐप्स डाउनलोड करया गया अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त ऐप को बारे में लोगों को बताते नगर के वाडो का भ्रमण कर नगर पंचायत कर्मी संतोष कुमार, दुर्गेश मिश्रा, विपिन कुमार, विजय, द्वारा लोगों को ऐप अपलोड करा कर स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक कर आवश्यक जानकारी दें आपको बताते चलें कि कस्बा सिद्धौर के सभी वार्डों में घर घर जाकर आरोग्य सेतु ऐप्स डाउनलोड करवा रहे हैं


 

 



 

No comments:

Post a Comment