पत्रकार :-प्रशान्त यादव
करहल पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है करहल पुलिस के 162 प्रवासी मजदूरों को खाना व पानी की व्यवस्था कर बस के द्वारा मैनपुरी भेजा है दिनांक 17/5/2020 को समय 23:00 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्रवासी मजदूर जो विहार तथा गोंडा, गाज़ीपुर, बस्ती, बलिया आदि जा रहे थे, को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 77 km फिरोजाबाद सीमा पर रोक कर ससम्मान सोशल डिस्टसिंग का पालन करते हुए समस्त प्रवासी मजदूरो को खाना व पानी आदि की व्यवस्था करके देकर बस संख्या क्रमशः 1. UP 84 T 4257 में 50 मजदूर
2.UP 84 T 8381 में 36 मजदूर
3.UP 16 AT 9828 में 35 मजदूर
4. UP 84 T 2932 में 41मजदूर कुल 162 प्रवासी मजदूरों को कोरोना /थर्मल स्केनिंग हेतु शिव पैलेस मैनपुरी रवाना किया गया इस मौके पर उपजिलाधिकारी रतन वर्मा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार , थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा , एसएसआई ओंकार नाथ यादव मौजूद रहे ।
2.UP 84 T 8381 में 36 मजदूर
3.UP 16 AT 9828 में 35 मजदूर
4. UP 84 T 2932 में 41मजदूर कुल 162 प्रवासी मजदूरों को कोरोना /थर्मल स्केनिंग हेतु शिव पैलेस मैनपुरी रवाना किया गया इस मौके पर उपजिलाधिकारी रतन वर्मा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार , थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा , एसएसआई ओंकार नाथ यादव मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment