*संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर*- कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए लॉक डाउन का पालन करवाने व कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद कंटेन्मेंट जोन घोषित सील एरिया का भ्रमण करने निकली जिला प्रशासन व पुलिस टीम, एसडीएम सदर व सीओ की अगुवाई में कुड़वार थाना क्षेत्र के सरकौड़ा व प्रतापपुर के कंटेन्मेंट जोन का थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में भ्रमण किया गया।लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई।सील एरिये में भ्रमण के दौरान माइक से एलाउंस करते हुए लोगों को लॉक डाउन का पालन करने व कंटेनमेंट जोन के नियमों को बताते हुए उनके पालन का निर्देश दिया गया,कंटेन्मेंट जोन क्षेत्र के भ्रमण के बाद सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला व एसडीएम सदर रामजी लाल की मौजूदगी में थानाध्यक्ष कुड़वार अरविन्द पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ कुड़वार कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया,चेकिंग अभियान में लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकान खोले व्यापारियों का चालान किया गया तो वहीं मोटरसाइकिल व पैदल जा रहे राहगीरों को भी चेक किया गया,बिना मास्क के रोड पर आए लोगों का चालान हुआ व बाइक पर सवार दो लोगों का भी चालान किया गया।थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय ने क्षेत्र वासियों से अपील किया की आप सभी लॉक डाउन के नियमों का पालन करें घरों में रहें, सुरक्षित रहें,पुलिस निरन्तर आपकी सेवा के लिए 24 घण्टे तत्पर है। अगर किसी को कोई समस्या आती है तो सीधा मुझसे सीयूजी नम्बर पर संपर्क करें या डायल112 का सहारा लें,हर संभव मदद के लिए पुलिस खडी़ मिलेगी,साथ ही साथ यह भी अपील की कि बेवजह घरों से ना निकलें बाहर बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही मुंह में मास्क लगाकर निकलें और कार्य पूर्ण कर जल्द घर को लौट आयें। बाइक से 2 सवारी बैठ कर न चलने की भी हिदायत दी। अराजक तत्वों को कड़े शब्दों में संदेश दिया है कि किसी भी दशा में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नही जाएगा। अगर कोई कानून का उल्लंघन करेगा तो सलाखों के अंदर होगा।
No comments:
Post a Comment