Friday, May 22, 2020

कंचा खेलने पर हुऐ झगडे मे घायल युवक की मौत 




दबंग पड़ोसियों ने युवक पर किया जानलेवा हमला 

उपचार को ले जाते समय मौत 

मौत की सूचना से परिजन गुस्साऐ 

सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंचा 

पिनाहट कस्बा के एक मुहल्ला मे कंचा खेलने को लेकर हुऐ विवाद के झगडे मे पड़ोसियों मे चली लाठी डण्डो से घायल एक युवक की उपचार को ले जाते समय,रास्ते मे मौत हो गयी।जिसमे आरोपियो के खिलाफ थाना पिनाहट मे मुकद्दमा दर्ज किया गया।

मामला मुहल्ला नयापुरा चचिहा रोड का है।यहां शुक्रवार सुबह करीब दस बजे सत्यभान पुत्र नाथूराम और सोनू पुत्र ओमप्रकाश दोनो कंचा खेल रहै इसी दौरान दोनो मे विवाद हो गया।जिसको लेकर सत्यभान की ओर से आये कालीचरन पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 39 बर्ष का सोनू पुत्र से विवाद हो गया।इसी बात पर गुस्साऐ सोनू ने अपने साथी खेलू,हरीमोहन,सुरेन्द्र,सूमादेवी,लीलादेवी, को बुला लिया।इन सभी ने जमीन पर गिराकर कालीचरन की लाठी डण्डो से बुरी तरह  पिटाई की यह देख कालीचरन पक्ष से पत्नी कमलेश देवी व अन्य लोग आये और दोनो ओर से जमकर मारपीट की गयी। वही दोनो ओर से जमकर लाठी डण्डो मे एक पक्ष से नाथूराम,आशादेवी सत्यभान,कालीचरन,कमलेश घायल हो गये व दूसरे पक्ष से सोनू, रामादेवी,मुन्नीदेवी घायल हो गये जिन्है सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिये सीएससी पहुंचाया वही कालीचरन की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया वही जिला अस्पताल पहुचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही मौत की सूचना के बाद गुस्साऐ परिजनों को देख बबाल होने की आशंका से पिनाहट सर्किल के चारो थानों का फोर्स मौके पर पहुच गयी सीओ पिनाहट हरीशचंन्द्र टमटा व एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुच गये वही पुलिस ने आरोपी पक्ष से दो लोगोको हिरासत मे भी ले लिया।वही मृतक की पत्नी कमलेश की तहरीर पर थाना पिनाहट मे सोनू,खेलू,हरीमोहन,सूमादेवी,लीलादेवी,सुरेन्द्र के खिलाफ धारा 147,148,323,302,504,506 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया।वही एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।अन्य,आरोपियों के लिये पुलिस दबिश दे रही है।वे भी जल्द गिरफ्तार होगे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment