पिनाहट ।थाना पिनाहट क्षेत्र के चचचिहा रोड नयापुरा में कंचा खेलने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए थे ।जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया था। जिसमें बीच-बचाव करने पहुंचे एक युवक के सिर में लाठी लग गई थी ।जो गंभीर रूप से घायल हो गया था इलाज के लिए ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस ने दो आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया । और उन्हें कार्यवाही कर जेल भेज दिया है । शनिवार को एसएसपी आगरा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए उसके घर पहुंचे ।और घायलों से घटना की जानकारी ली। और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया ।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला चचिहा रोड नयापुरा में शुक्रवार दोपहर करीब थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला नयापुरा चचिहा रोड पर मोहल्ले के सोनू ,खेलू व हरिमोहन और योगेश सत्यभान पैसों से कंचा खेल रहे थे । कंचे के विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी।बचाने पहुँचे मामा कालीचरन उर्फ करुआ व सत्यवान की मां आशो देवी पर सोनू , खेलू व हरिओम पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों व सरियों से हमला बोल घायल कर दिया था। जिसमें काली चरण उर्फ करूआ, आशोदेवी पत्नी नाथू राम, सत्यभान पुत्र नाथूराम ,नाथूराम पुत्र रामखिलाड़ी सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।वही इलाज के लिए ले जाते समय कालीचरण की रास्ते में मौत हो गई थी ।मृतक की पत्नी कमला देवी की तहरीर पर पुलिस ने 4 पुरुष और 2 महिलाओं सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस नेदो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं शनिवार को एसएसपी आगरा बबलू कुमार पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। और घायलों से घटना की जानकारी ली। व पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया । और आरोपियों को सख्त से सख्त कड़ी सजा दिलाने व फरार आरोपियों को जेल भेजने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment