Thursday, May 14, 2020

कार्ड धारकों के शिकायत पर जांच करने पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर व जिला पूर्ति अधिकारी




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव

प्रतापगढ़।।विकासखंड मांधाता के ग्राम सभा सराय हरि नारायण में कोटेदार द्वारा भ्रष्टाचार पर जनता ने लगाई न्याय की गुहार। वहीं सराय हरिनारायण गांव जांच के लिए पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर व जिला पूर्ति अधिकारी साथ में बीजेपी किसान मोर्चा जिला मंत्री रामकृपाल बब्बू पांडे और ग्राम प्रधान उदय बहादुर सिंह (चंचल सिंह) वहां मौजूद थे। सप्लाई इंस्पेक्टर ने जब कोटे की जांच किया तो कम से कम  सप्लाई इंस्पेक्टर के सामने गांव के गरीब कार्ड धारक आकर कोटेदार के विरुद्ध अपना अपना बयान दर्ज कराने लगे धीरे-धीरे जब कार्ड धारकों की भीड़ जाचं स्थल पर बढ़ने लगी तो सप्लाई इंस्पेक्टर ने कहा कि कोरोनावायरस वैश्विक महामारी एवं धारा 144 एवं शोसल डिस्टेंस के दृष्टिगत सभी कार्ड धारकों का  बयान नहीं हो सका। वहीं कुछ देर बाद सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ जिला पूर्ति अधिकारी प्रतापगढ़ भी सराय हरिनारायण गांव में अपनी नजरों से ग्राम वासियों वा कार्ड धारकों का दुःख दर्द समझा वही भारतीय किसान मोर्चा के जिला मंत्री रामकृपाल पांडे उर्फ बब्बू पांडे ने कहा कि गांव के गरीब कार्ड धारको के हित में कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अबिलंब राशन  वितरण की व्यवस्था की जाएं। यह व्यवस्था इसी गांव में की जाए अन्यत्र किसी गांव में न की जाय यह जानकारी किसान मोर्चा के जिला मंत्री रामकृपाल पांडे ने फोन पर दी।।


 

 



 

No comments:

Post a Comment