Tuesday, May 19, 2020

काकोरी के शीतला माता मंदिर में भगवान वनखंडेश्वर महादेव का  सोमवार को भव्य श्रृंगार किया गया




*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*

राजधानी लखनऊ के काकोरी के शीतला माता मंदिर में हर सोमवार की तरह इस सोमवार को भी  स्वयंभू श्री  वनखंडेश्वर महदेव आशुतोष भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार  किया गया। यह श्रृंगार लगभग 5 वर्षों से प्रत्येक सोमवार व विशेष अवसरों पर किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से प्रबंधक रमाकांत गुप्ता जी अमरकांत गुप्ता जी अंशुल गुप्ता जी गुलशन गुप्ता जी सूरज कुमार जी सागर राजपूत जी आदि भगवान के भक्त गणों का विशेष सहयोग रहता हैं।  मंदिर के प्रबंधक रमाकांत गुप्ता जी ने इस स्थान की चर्चा करते हुए बताया कि उनके अनुज अमरकांत पूरे मंदिर के परिसर की जिसमें अट्ठारह देवालय है अधिक से अधिक समय देकर पूरी देखभाल करते हैं मंदिर के पुजारी जी पं लालता प्रसाद बाजपाई जी ने कहा कि भगवान वनखंडेश्वर के पूजन एवं दर्शन से इच्छित फल की प्राप्ति होती है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment