शिवपुरी, 24 मई 2020/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में एक जून से निम्न दाब, उच्च दाब एवं कृषि पंप कनेक्शन के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कंपनी ने कहा है कि एक जून से इन कनेक्शनों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने कहा है कि इस संबंध में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं। निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित कार्मिको के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रबंध संचालक ने कहा कि वितरण केंद्र/ जोन कार्यालय में यदि ग्रामीण क्षेत्र से कोई व्यक्ति नवीन बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन लेकर आता है तो संबंधित वितरण केंद्र, जोन प्रभारी सम्बंधित व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही नवीन कनेक्शन की प्रक्रिया UPAY App अथवा कंपनी के पोर्टल portal-mpcz-in के माध्यम से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment