शिवपुरी,16 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि ई-पास के माध्यम से जिले में आने वाले व्यक्तियों का मेडिकल चेकअप कराया जाए। रेड जोन से जो भी व्यक्ति आ रहे हैं इसकी सूची तैयार की जाएगी। सूची में वर्णित व्यक्तियों से संपर्क एवं सामंजस्य स्थापित कर उनका सैंपल टेस्ट कराना है।
शिवपुरी जिले के ऐसे नागरिक जो प्रदेश के अन्य जिलों में तथा अन्य प्रदेशो में फंसे हुए हैं उनको वापिस घर आने के लिए ई-पास जारी किए जा रहे हैं इसलिए जिले में बाहर से कई लोग आ रहे हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाहर से आने वालों का मेडिकल चेकअप किया जायेगा।
स्क्रीनिंग टेस्ट के कार्य हेतु जिला चिकित्सालय में एक अलग से जगह चिन्हित की जाएगी। वहां पर डैस्क स्थापित कर एक बोर्ड लगाते हुए मैडिकल टीम द्वारा बाहर से आये व्यक्तियों एवं मजदूरों का स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। प्रतिदिन की गई कार्यवाही की जानकारी के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment