*संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर*
सुलतानपुर कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के रोकथाम/बचाव के दृष्टिगत लाॅकडाउन 4 की जमीनी हकीकत परखने के लिये जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र के शाहगंज चौराहा से डाकखाना चौराहा होते हुए सिरवारा रोड, नार्मल चौराहा, पल्टन बाजार, ईदगाह रोड, राहुल चौराहा से बाधमण्डी चौराहा होते हुए नेशनल सिनेमा रोड, पंचरास्ता रोड से ठठेरी बाजार, चौक घण्टा घर होते हुए शाहगंज चौराहा पर पैदल चलकर फ्लैग मार्च किया तथा लाउड हेलर से सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने एवं मास्क का प्रयोग करने के सम्बन्ध में लाउड हेलर से आम जन मानस एवं व्यापारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि 31 मई, 2020 तक लाॅकडाउन 4 पूर्व से ही लागू है। इसके अतिरिक्त विगत 21 मई, 2020 से ESMA भी लागू कर दिया गया है, जिसके कारण कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार का प्रदर्शन अथवा हड़ताल प्रतिबंधित है साथ ही साथ समस्त प्रकार के सामूहिक आयोजन भी प्रतिबंधित हैं। प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करना एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करना अनिवार्य है। यद्यपि जन सहयोग प्राप्त हो रहा है और 98 प्रतिशत से अधिक लोग मास्क का प्रयोग भी कर रहे हैं, किन्तु कुछ व्यक्ति जो अनुपालन में शिथिलता बरत रहे हैं उन्हें भी मास्क का प्रयोग करना तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित करवाया जायेगा। अभी तक इसके अन्तर्गत दो पहिया वाहनों पर दो व्यक्तियों के सवार होने के कारण गाड़ियों का चालान भी किया गया है।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर भ्रमण के दौरान बाधमण्डी चौराहा से पंचरास्ता रोड पर स्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया का निरीक्षण कर शाखा प्रबन्धक को निर्देशित किया कि यहां पर सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन नहीं हो रहा है। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करने वाले लोगों का कार्य न किया जाय। अन्यथा बैंक बन्द करनी पड़ेगी।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी सदर व सीओ सिटी को लाॅकडाउन 4 एवं ESMA का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर भ्रमण के दौरान धार्मिक स्थलों का भी निरीक्षण किया और धर्मगुरूओं से अपील की कि आप सब सामूहिक, धार्मिक आयोजन न करायें। अलविदा की नमाज व ईद का पवित्र त्यौहार अपने-अपने घरों में ही सोशल डिस्टेन्सिंग एवं पूर्ण प्रसन्नता के साथ मनायें। घर में रहें तथा स्वयं को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ल सहित अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment