ब्यूरो रिपोर्ट बजरंगी गुप्ता
बलरामपुर। जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर देव रंजन वर्मा द्वारा रेलवे स्टेशन बलरामपुर पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आगमन के संबंध में समस्त तैयारियों का जायजा लिया गया व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रमिकों की काउंटिग हेतु 10 काउंटर बनाये गये है। जहां पर सभी यात्रियों का विवरण नोट किया जायेगा तथा चिकित्सीय टीम द्वारा यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। समस्त यात्रियों को भोजन व पैकेट दिया जायेगा। प्रवासी श्रमिक ट्रेन से आने वाले यात्रियों को उनके गन्तव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए 50 बसे लगायी गयी है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह, एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, सीओ सिटी राधा रामण सिंह, अपर एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, बीएसए रामचंद्र व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment