दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से कहा कि वे न्यायालय अवधि के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए सबसे उचित सावधानी यही है कि लोगों के बीच पर्याप्त दूरी बनी रहे ताकि संक्रमण फैलने की आशंका कम हो सके। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से जारी रहेगा तथा अधिवक्ता गण ऐसी व्यवस्था बनाए कि कम से कम लोगों का आवागमन हो तथा कार्य भी बाधित न होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक कोई वैक्सीन या कुशल इलाज की खोज नहीं हो जाती तब तक फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग ही इस वायरस से बचाव के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। इसलिए अधिवक्ता गण न्यायालय अवधि के दौरान आने वाले लोगों को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए प्रेरित करें कि वह भी मास्क का प्रयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का गंभीरतापूर्वक पालन करें।इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रवीन कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण एवं अधिवक्ता व स्टांप विक्रेता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment