Monday, May 25, 2020

जिला परिषद ने पीपीई किट शिक्षकों को मुहैया कराने की मांग किया।

लालगंज (संवाददाता) । लालगज क्षेत्र संख्या 126 की जिला परिसद सदस्य गीता देवी ने सरकार से प्रखंड क्षेत्र विभिन्न कोरेटाइन सेंटर पर कार्यरत शिक्षकों के हित मे  सुरक्षा माग किया है।लिखा है प्रखंड के विभिन्न कोरेटाइन केंद्रों पर तैनात कीए गए शिक्षकों को बिना पीपीई किट के  कोरेटाइन सेंटर पर प्रवासी मर्रेजो के देखभाल के लिए रखा गया है।ऐसी स्थिति में शिक्षकों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें पीपीई किट समेत अन्य सुविधा मुहैया कराया जाए।अन्यथा उनके बीच भय महामारी बढ़ने की आशंका है।अपील करते हुए उन्होंने पदधिकारियो से सुविधा मुहैया कराने का ध्यान एकाग्र किया है।


No comments:

Post a Comment