सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना जैसी भयंकर महामारी को किया जा रहा है नज़र अंदाज़
जिला अमेठी ग्राम पूरे भरोसी पोस्ट शेखपुर भंडरा थाना सुकुल बाज़ार अंतर्गत बाहर से लौटने वाले प्रवासियों की जांच नहीं की जा रही। न ही उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा। ग्राम प्रधान सुहैल द्वारा लोगों की जानकारी छुपाई जा रही है, यदि ऐसे में कोई एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव निकल आता है तो इसका खामियाजा समस्त ग्रामीण वासियों को भुगतना पड़ सकता है। ग्राम प्रधान सुहैल तो अपनी जिम्मेदारी से इस कदर पल्ला झाड़ बैठे है जैसे उनका ग्रामीण वासियों के प्रति कोई दाइत्व ही न हो।
इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से जब अमेठी पुलिस को दी गई तो उन्होंने भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कोरोना हेल्प लाइन नंबर (0536824577) री ट्वीट कर दिया। और यह आश्वासन दिया गया कि महोदय इस नंबर पर संपर्क करें आपकी सहायता अवश्य कि जाएगी। अमेठी पुलिस के द्वारा दिए गए नंबर पर जब संपर्क किया गया तो पता चला कि यह नंबर अमान्य है।
अब ऐसे में प्रशासन अपनी जिम्मदारियों से पल्ला झाड़ रहा है तो यह समझ नहीं आ रहा कि क्या ग्रामीण वासियों की ज़िंदगी से यूहीं खिलवाड़ होता रहेगा?
क्या ग्रामीण वासियों कि ज़िंदगी को शासन प्रशासन यूहीं मौत के मुंह में जाने के लिए छोड़ देगा??
क्या प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा??
No comments:
Post a Comment