दैनिक अयोध्या टाइम्स
ब्यूरो संजय द्विवेदी
नैनी, प्रयागराज : कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन पीरियड से अभी तक जरूरतमंदों को भोजन, सैनिटाइजर, मास्क वितरण मातृ शक्ति संस्था हर संभव प्रयास में लगी है।
बता दें कि गुरुवार को चारों तरफ से प्रवासियों का आने जाने वाले लेप्रोसी चौराहा पर मातृशक्ति संस्था की अध्यक्ष शिल्पी सिंह ने चिलचिलाती धूप में प्रत्येक प्रवासियों, जरूरतमंदों, विकलांगो.मजदूरों,पुलिस आदि को भोजन पैकेट, मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरित किया गौरतलब है कि यह वितरण लॉकडाउन के शुरुआत से ही पिछले डेढ़ माह से जरूरतमंदों तक राशन पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है इसका मकसद भूखे के मुंह में भोजन पहुंचानाl उनके इस कार्य को पूर्ण किया रूबी माली के समस्त परिवार ने।
रूबी माली ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों एवं चिड़ियों.पशुओं को दाना.पानी देने से नेक काम और क्या हो सकता हैl
रूबी माली के पूरे परिवार की तरफ से मार्क्स.सैनिटाइजर. भोजन.जूते -चप्पल आदि वितरित का कार्यक्रम नैनी के नए पुल एवं विभिन्न स्थानों पर प्रातः काल दोपहर.रात्रि में वितरित हो रहा है प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने सभी को अंगवस्त्र.पुष्पगुच्छ एवं नारियल भेंट कर हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित कियाl जिसमें प्रमुख रुप से शिल्पी सिंह. रूबी माली संजय पुष्पाकर. गुड्डू माली. पिंटू माली. मिंटू माली. राजेश केसरवानी .शुभम पुष्पाकर.नरेंद्र दिवाकर सिंह. पप्पू माली. सरदार पतविंदर सिंह. अरविंद बिसेन.संजय श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment