बावन हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)सामाजिक गरीब असहाय दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष बेचेलाल राठौर ने जरूरतमंदो लोगो को कस्वा बावन मे मास्क,सेनेटाइजर, आवश्यक वस्तुएं, बच्चों को बिस्किट एवं फल का वितरण किया, कार्यक्रम के आयोजक बेचेलाल राठौर ने बताया जरूरतमंद व्यक्तियों का सहयोग करना ही हम सब का परम कर्तव्य है सुख दुख ईश्वर द्वारा प्रदत्त कर्म है सभी साथियों को बढ़-चढ़कर इस आपत्ति काल में सहयोग प्रदान करना चाहिए जो कि मनुष्य का मूल मंत्र होता है कभी समय एक जैसा नहीं रहता बहुत जल्द हम सब देशवासी महामारी से मुक्त होंगे। इस को हराने के लिए हम सब एकजुट होकर दृढ़ संकल्पित हैं, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य कर्मचारी सफाईकर्मी व पुलिसकर्मी इस अभियान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, सभी सम्मानित जनो से निवेदन किया सभी लोग पूरे तरीक़े से लाकडाउन का पालन करे और ज्यादा तर घर पर रहकर जरूरतमंदों का सहयोग करें और प्रयास करे कोई हमारे आसपास भूखा न रहै ,और सभी लोग सुरक्षित रहै और घर पर रहै यही हम सब की अपील है, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मदन राठौर, तारबाबू शुक्ला,"सुनील,आदि ने प्रमुख रूप से सहयोग प्रदान किया.
No comments:
Post a Comment