Thursday, May 21, 2020

जरूरतमंद लोगों एवं निर्धन परिवार के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क, साबुन का वितरण किया गया




समस्तीपुर (संवाददाता) । कोरोना वायरस महामारी के इस संकट को लेकर इन दिनों आमलोगों की जिदगी अस्त-व्यस्त हो चुकी है। कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के चलते परेशान गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण जिला परिषद क्षेत्र संख्या-तेरह के अंतर्गत विभिन्न पंचायतो में समाजसेवी पप्पू यादव के द्वारा 17 से 21 मई तक किया गया। वहीँ स्थानीय समाजसेवी सह युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव  के नेतृत्व में जिला परिषद क्षेत्र संख्या-तेरह के कई पंचायतों में जरूरतमंद लोगों एवं निर्धन परिवार के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क व  साबुन आदि का वितरण किया गया। युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव ने कहा कि समस्तीपुर जिले का नेता नहीं बल्कि गरीबों का बेटा हूं। इसीलिए एक छोटा सा प्रयास है कि हमारे क्षेत्र में कोई गरीब परिवार भूखा ना रह जाए। लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि घर में रहिए सुरक्षित रहिए और कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस आशय की जानकारी राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रेस को मिला।


 

 



 

No comments:

Post a Comment