Sunday, May 17, 2020

जनता विकास सेवा संस्था कई दिनों से मिटा रहे हैं जरूरतमंदों की भूख

 




*विजय कुमार*

कानपुर (अयोध्या टाइम्स)जहां पूरे देश में करोना जैसी महामारी फैली हुई है लोग देश व अन्य राज्यों से वापस आ रहे हैं जिनकी सुविधा को देखते हुए जनता विकास सेवा संस्थान 26 मार्च से लगातार जरूरतमंदों की भूख मिटा रहे हैं रास्ते में आने जाने वाले लोगों को खाने के पैकेट पानी बिस्किट फल आदि सामान देखकर उनकी मदद कर रहे हैं और यह संस्था इस महामारी में कर रहे कार पत्रकारों व समाजसेवी लोगों को संस्था की तरफ से रोना योद्धा के रूप में संस्था की ओर से सम्मानित किया ,और जगह-जगह दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के गोले बनाकर रहा चलते पशुओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भी ध्यान दिया यह संस्था कई दिनों से कानपुर नगर में जगह-जगह कार्य कर रही है इस कार में संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र सविता अनिकेत वर्मा मोहम्मद शहीद निशांत आलम अंसारी मुकुल डॉक्टर उमेश शर्मा दीपू राजपूत गौरव गुप्ता आदि लोग सहयोग कर रहे हैं कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट


 

 



No comments:

Post a Comment