दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- लोकडॉउन कोरोना महामारी मे जनता कि सेवा कर रहे है समाजसेवी हुए सम्मानित,समाजसेवी मामून शाह खान, समाज सेवी सय्यद फैसल हसन, समाज सेवी रेहमान अली को आबान इंटरप्राईज़ीज़ के संस्थापक वीवो मोबाइल के डीलर मुराद खान ने शाल पेहनाकर व सर्टिफ़िकेट् देकर सम्मानित किया कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं समाजसेवी संस्थाएं, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं।बृहस्पतिवार को आबान इंटरप्राईज़ीज़ के संस्थापक वीवो मोबाइल के डीलर मुराद खां ने समाजसेवियों को अपने वीवो मोबाइल के कार्यालय पर सम्मानित किया सम्मानित करने वालों मे समाज सेवी मामून शाह खान, समाज सेवी सय्यद फैसल हसन, समाज सेवी रेहमान अली शामिल थे।आबान इंटरप्राईज़ीज़ के संस्थापक मुराद खां ने कहा कि लोकडाउन मे ज़िलाप्रशासन व जिलाधिकारी जी ने समाजसेवियों को कंट्रोल रूम से जोड़कर अच्छा काम किया है जिससे गरीबों को काफी राहत मिली है गरीब परिवारों को घर घर तक राशन पुहचाने का काम समाजसेवी संस्थाओं ने किया हैमुराद खान ने कहा की अपनी जान की परवाह न करके दिन रात एक करके हमारे लिए काम कर रहे हैं समाजसेवियों का सम्मान भी जरूरी है। हम तो उनको शाल पहनाकर सम्मान कर रहे हैं, लेकिन वह इससे भी बड़े सम्मान के योग्य हैं।अगर हमें इस कोरोना जैसी महामारी से जीतना है तो और मेहनत से काम करना होगा कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए 24 घंटे ड्यूटी में तैनात डॉक्टर्स, नर्स व पुलिकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर हमलोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं, जिसके जज्बे का हमलोग सलाम करते हैं।इस मौके पर नरेश अरोरा, इरफान मंसूरी, शेजी सेफी, आमिर कुरैशी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment