ब्यूरो रिपोर्ट बजरंगी गुप्ता
बलरामपुर। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उपायुक्त उद्योग, बलरामपुर हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) मार्जिन मनी योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और अन्य स्वरोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत आज दिनांक 14 मई, 2020 को प्रातः 10ः00 बजे आॅनलाइन रोजगार संगम ऋण वितरण मेले का आयोजन किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों के उद्यमियों को बीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित किया गया। जनपद बलरामपुर के उद्यमियों द्वारा एन0आई0सी0 में मा0 मुख्यमंत्री जी के संबोधन को बीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सुना गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आॅनलाइन रोजगार संगम ऋण वितरण मेले के माध्यम से पूरे प्रदेश में 56,764 लाभार्थियों को 2 हजार 2 करोड़ आॅनलाइन ऋण वितरण किया जा रहा है। इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमें अपने लोकल उद्योगों को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में ओ0डी0ओ0पी0 मार्जिन मनी स्कीम, ओ0डी0ओ0पी0 प्रशिक्षण एवं टूल किट वितरण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं का आॅनलाइन पोर्टल भी लांच किया गया ।
इस दौरान उपायुक्त उद्योग जनपद बलरामपुर हर्ष प्रताप सिंह द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 योजना(मसूर छाटी) के तहत लक्ष्मी उद्योग के सत्यनरायण अग्रवाल को 02 करोड़ 25 लाख के लोन का प्रमाण पत्र, मनीश इड्रस्टीज के मनीश कुमार को 03 करोड़ 61 लाख के लोन स्वीकृत का प्रमाण पत्र, पी0एम0ई0जी0पी0 योजना के तहत फर्नीचर उद्योग के लिये मो0 इरशाद को 10 लाख लोन स्वीकृत का प्रमाण पत्र, मुद्रा लोन योजना के तहत टेलरिंग उद्योग हेतु उग्रसेन यादव को 02 लाख लोन स्वीकृत का प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान एल0डी0एम0 उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment