तिलोई/अमेठी/कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने पर तिलोई तहसील के एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी दिन भर करते रहे गांवो का भ्रमण ।तिलोई विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम मम्मनगंज मजरे कोटवा व पश्चिम तिलोई तथा सिंहपुर विकास खण्ड के पूरे बैसन मजरे जैतपुर , ग्राम भीखीपुर मजरे रस्तामऊ , ग्राम शेखनगाँव तथा ग्राम खेखरूआ में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरीके से हुआ सतर्क तिलोई के उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी व सीओ सन्तोष कुमार , प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज विश्वनाथ यादव , थानाध्यक्ष शिवरतनगंज अजीत सिंह ने पॉजिटिव पाये गये मरीजो के गांवो में पहुंच कर के सभी रास्तो को कराया सील तथा ग्रामीणों से किया अपील कि सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की ही होगी अपूर्ति , अनावश्यक कोई घर से बाहर न निकले, एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक को लगाए गए सभी बैरियर पर पुलिस का पहरा लगाए जाने का दिया निर्देश! गांवो में तहसील कर्मियों की भी हुई तैनाती। घर घर सर्वे कार्य भी शुरू!पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है सख्ती से पालन !
No comments:
Post a Comment