मौदहा हमीरपुर।पारिवारिक जमीन में बटवारे के बाद हो रहे निर्माण कार्य को गिराने के चलते दो पक्षों मे विवाद हो गया।विवाद इतना बढ गया कि दोनो पक्ष मारापीटी करने लगे।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर के आधार पर मेडिकल परीक्षण करा मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कपसा निवासी छिददू पुत्र गुठुआ साहू ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि हमारे ही पारिवारिक प्यारे लाल पुत्र गुठुआ हमारी जमीन में घर का निर्माण कार्य कर रहे थे।पहले तो हमने इसका विरोध किया लेकिन जब उक्त लोग नहीं माने तो हमने निर्माण गिराने की कोशिश की।इसी बात से नाराज होकर प्यारे लाल पुत्र गुठुआ, बच्चा पुत्र प्यारेलाल, व सिया प्यारी पत्नी प्यारेलाल ने हमारे ऊपर लाठी डंडे से हमलाकर हमे लहूलुहान कर दिया।जबकि दूसरे पक्ष के प्यारेलाल ने बताया कि उक्त जमीन हमारे पिताजी ने लगभग पच्चीस साल पहले खरीदी थी जो बटवारे मे हमारे हिस्से में आगयी है।और.हम अपने हिस्से में ही निर्माण कार्य कर रहे थे जबकि विपक्षियों ने बेवजह विवाद खडा कर दिया है।वहीं कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।जबकि मौदहा कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर शांतिभंग करने की कार्यवाही कर दी है।
No comments:
Post a Comment