पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल नगर स्थित जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य यदुवीर नरायन के नेतृत्व में एन सी सी,स्काउट,और राष्टीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने नगर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क वितरण किया ।इस अवसर पर एस डी एम रतन वर्मा,सी०ओ अशोक कुमार,थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा, डॉ प्रदीप कुमार,अमीन सदर सबीन कुमार मिश्र का शाल पहना कर अभिनन्दन किया गया उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने कॉलेज की सार्थक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में उपजे इस संकट काल में समाज सेवियों को आगे आना चाहिए।आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए इस अवसर पर कालेज के शिक्षक गगन जैन,सुशील जैन,राजीव जैन,संजीव पोरवाल,सतीश चंद्र गुप्ता,दीपक जैन,नीरज दुबे,अनिल जैन,पंकज चौहान अवनीश जैन,मोहित जैन,मनीष जैन,आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment