अर्जुन कुमार गुप्ता बाराबंकी जैदपुर नगर पंचायत जैदपुर कस्बे में गठित निगरानी कमेटी द्वारा बुधवार को जैदपुर कस्बे के मोहल्ला ब्रह्म्नांन वार्ड में जांच चलाई गई और अधिकारी अवधेश यादव ऐ ई पी डब्लू डी व वार्ड सभासद प्रतिनिधि मो0 इरशाद एवं नगर पंचायत जैदपुर के कर्मचारी मो0 शफीक , सर्वजीत द्वारा बाहर से आये लोगो की कोविड-19 के अंतर्गत विशेष जांच अभियान चलाया गया और उन लोगो के दरवाजों पर कोविड-19 के सन्दर्भ में बताते हुए जानकारियों से युक्त पर्चे भी चिपकाये गए। तथा घर घर पहुचकर लोगो को इस महामारी से बचने एवं सुरक्षित रहने के लिए तरीके भी बताये गए है और इस मौके पर मौजूद वार्ड,मे अवधेश यादव ऐ,ई,पी, डब्लू डीके अधिकारी वार्ड ब्रहमान सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद एवं नगर पंचायत जैदपुर के कर्मचारी मोहम्मद शफीक के के साथ बाहर से आए श्रमिको की कोविड-19 की जांच करते हुए द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनके द्वारा दी गई जानकारी को बड़े ध्यान से सुना और उसका पालन करने का संकल्प लिया ।
No comments:
Post a Comment