Friday, May 1, 2020

जहाँ कोरोना के कहर से परेशान था किसान मौसम ने भी किसानों को किया बेहाल




*ब्यूरो रिपोर्ट:-बिजय कुमार पाण्डे आजमगढ़*

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आज सुबह बदले मौसम ने किसानों को किया बेहाल इस साल हो रही लगातार बरसात की वजह से किसान अपनी फसलों को सुरक्षित नहीं कर पा रहा है कुछ किसान जो अभी तक गेहूं की माडाइ  दवाई नहीं कर पाए थे  उन का गेहूं खलियान में ही भीग कर खराब हो रहा है आज सुबह सुबह हुई झमाझम बारिश कुछ लोगों को तो बहुत ही खुशनुमा लगी लेकिन किसानों के लिए आफत बन के आई। करोना के संकट काल में जहां बेरोजगारी  इस तरह बड़ी हुई है वहां पर किसानों का भी बुरा हाल है । एक तरफ करोना की मार दूसरी तरफ मौसम की मार से किसान दोहरी मार से परेशान हैं। इस संकट की घड़ी में केसरिया हिंदू वाहिनी यह आवाहन करता है कि जो लोग सक्षम हैं वह अपने अपने इलाके में यह सुनिश्चित करें की उनके इलाके में कोई भूखा पेट ना सोए साथ ही केसरिया हिंदू वाहिनी ने सबको आश्वस्त कराया है कि वह और उनका संगठन लोगों की हर संभव मदद करेगा।


 

 



 

No comments:

Post a Comment