Friday, May 29, 2020

जबरन राजीनामा कराने को दबंगो ने महिला को पीटा 






घर मे घुसकर मिट्टी का तेल छिडक कर की आग लगाने की कोशिश 

पिनाहट थाना पिढौरा के एक गांव मे कुछ दबंग जबरन मुकद्दमा मे राजीनामा करने को लेकर पीडित पर,दबाब बनाने के लिये उसके घर पहुचे महिला को डराया धमकाया।

पिढौरा के गांव गढी गोरेलाल रामपुर चंद्रसैनी निवासी महिला सरितादेवी पत्नी श्रवण सिह भदोरिया के अनुसार गुरूवार  

दोपहर करीब 11 बजे अपने घर मे खाना खा रही थी तभी गांव के ही दबंग मिथलेश,अनुज,अरविन्द आये और साथ मिट्टी का तेल लेकर आये और मेरे ऊपर छिडक कर माचिस से आग लगा दी जिससे मैने अपने आपको भाग कर बचाया व मुझे बुरी तरह मारा पीटा महिला ने बताया कि इन दबंगो से हमारा मुकद्दमा चल रहा है।जिसमे राजीनामा के लिये दबाब बना रहा है महिला ने बताया कि दबंगो का कहना है कि यदि राजीनामा नही किया तो तेरे पति को जान से मार देंगे व तेरी बेटी की शादी नही होने देंगे वही पीडित महिला ने दबंगो के खा रहा थाने मे तहरीर दी है।वही थानाध्यक्ष पिढौरा ऊदलसिह ने बताया कि मामला पारिवारिक है।आपसी विवाद है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment