*अर्जुन कुमार गुप्ता जैदपुर*
जैदपुर बाराबंकी - राजकीय पशु चिकित्सा केन्द्र जैदपुर के अधीक्षक डॉक्टर सुनील सिंह के अगुवाई में एस एच गला घोटू का टीकाकरण कार्य का शुभारंभ ग्राम मसरंग पुरवा से शुरू कर दिया गया टीकाकरण के समय डॉक्टर सुनील सिंह चिकित्सा अधिकारी व दिलीप पैरावेट चंद्र कुंवर कर्मचारी व जाहिद व अन्य कर्मचारियों के सहयोग से टीकाकरण कार्य का शुभारंभ मसरंग पुरवा में किया गया है। अधीक्षक डॉ सुनील सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में अधिकतर पशुओं को इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं। जो कि जानवरों के लिए काफी घातक साबित होते हैं। जिसको देखते हुए पशुपालन विभाग बाराबंकी की ओर से एस एच का टीकाकरण कार्य की शुरुआत करवाई गई है। ताकि समय रहते सभी पशुओं को इस घातक बीमारी से बचाया जा सके। जिस पर आज राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र जैदपुर की ओर से क्षेत्र के मसरन पुरवा में सैकड़ो जानवरों का आज टीकाकरण किया गया है। तथा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण का कार्य पूरा कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment