Friday, May 15, 2020

जागृति युवा जनहित सेवा संस्थान के सदस्यो द्वारा हुआ मास्क वितरण




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव 

प्रतापगढ़। मान्धाता।।कोविड-19  कोरोना जैसी वैश्विक महामारी  के चलते  जागृति युवा जन सेवा संस्थान पर्वतपुर बाजार में और प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर में बाहर से आए क्वारंटीन सदस्यों को भी  मास्क वितरण किया गया इसमे विष्णु प्रताप सिंह, सुभाष सिंह, अमन सिंह,डा.मान सिंह, कुलदीप सिंह,डा रवि सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह (बबऊ) धनन्जय सिंह आदि लोगों ने मास्क वितरण किया,आपको बता दें की जब इस महामारी में संस्था के सदस्य मिलकर के जनता को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं और सहयोग भी कर रहे हैं  तथा संस्था से दूर रह कर जितेन्द्र सिंह, इं रवी सिंह, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।।


 

 



 

No comments:

Post a Comment