शिवपुरी, 17 मई 2020/ कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु देश में लागू लॉकडाउन के तहत देश के विभिन्न राज्यों में प्रदेश के एवं सीमावर्ती राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुँचाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। शिवपुरी जिले में भी प्रतिदिन कई प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं और जिला प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से श्रमिकों को उनके घरों तक भेजा जा रहा है। जो श्रमिक प्रदेश के अन्य जिलों से संबंधित हैं उनके लिए भी व्यवस्था करके प्रतिदिन उनके घर पहुंचाया जा रहा है।
जिलों में पहुँचने वाले प्रवासी श्रमिकों को थर्मल स्क्रीन कर ठहरने, भोजन, पानी आदि की व्यवस्था के साथ ही उनके गृह जिलों तक भेजने के लिये स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह में लगभग 600 श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजा गया है। सोमवार को 40, मंगलवार को 32, बुधवार को 53, गुरुवार 69, शुक्रवार को 221 और शनिवार को 176 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजा गया है। इन्हें प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे सिवनी, दमोह, कटनी, शहडोल सतना, पन्ना, रीवा, अनूपपुर, छतरपुर, डिंडोरी, विदिशा, मंडला, सिंगरौली आदि जिलों में जिला प्रशासन द्वारा उनके घर पहुंचाया गया है।
No comments:
Post a Comment