Wednesday, May 20, 2020

इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं: नब्बन नेता

प्रतापगढ

लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल माजिद नब्बन नेता की अगुवाई में पूर्व चेयरमैन रहमतुन निशा के आवास पर और जनता के घर-घर पहुंचकर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों को राहत सामग्री  सब्जी व फल और ईद के लिए शिवाई चीनी मसाला वितरण किया जा रहा है इसी क्रम में कल भी नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में डोर टू डोर हरी सब्जी व ईद के लिए शिवाई चीनी मसाला वितरण किया गया पूर्व चेयरमैन नब्बन नेता ने कहां इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं और जनता की सेवा में मैं कोई कमी नहीं आने दूंगा
 



No comments:

Post a Comment