दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद
जगदीशपुर/अमेठी की धरती पर इंसानियत की मिशाल है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनू यज्ञ सैनी अध्यक्ष जी का कहना है। कि जीवन में जब कभी भी परमार्थ के कार्य का मौक़ा मिले,सभी को सहभागी बनना चाहिए।
लॉकडाउन के दौरान जब लोग शहरों से गाँव और गाँव से गाँव की ओर जा रहे हैं उन सभी लोगो को व्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनू यज्ञ सैनी द्वारा जगदीशपुर-जाफ़रगंज फ़ोरलेन बाईपास पर शिविर लगाकर निरंतर 9 मई से भोजन एवं जलपान कराने का कार्य किया जा रहा है।और वही
शिविर पर प्रवासी मज़दूर भाई के बच्चों के नंगे पैरों को तपती धूप से बचाने के लिए चप्पल/जूता पहनाने पर उनके चेहरों पर छलकी मुस्कान को देख कर अपने को बड़ी खुशी मिलती है सोनू यज्ञ सैनी ने कहा की
ईश्वर ने चाहा तो आगे भी लोगो की सेवा करता रहूंगा
No comments:
Post a Comment