Friday, May 15, 2020

इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज

शिवपुरी, 15 मई 2020/ डाकबंगला उपकेन्द्र के 33 के.व्ही. डाकबंगला तथा 33 के.व्ही. जसराजपुर फीडर पर 16 मई 2020 को मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 
आज 33 के.व्ही. डाकबंगला फीडर के बंद रहने पर प्रातः 8 बजे से दोपहर 02 बजे तक 11 के.व्ही. फीडर विवेकानंद, कमलागंज, न्यूब्लाक, जलमंदिर, अस्पताल, कोर्ट, खुड़ा फीडर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. जसराजपुर फीडर के बंद रहने से प्रातः 09 से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र जसराजपुर, सिरसौद एवं ठर्रा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।


No comments:

Post a Comment