शिवपुरी, 14 मई 2020/ डाकबंगला उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. कमलागंज, बाणगंगा उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. सोनचिरैया फीडर तथा 33 के.व्ही. भटनावर फीडर पर 15 मई 2020 को मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
आज 11 के.व्ही. कमलागंज, सोनचिरैया फीडर के बंद रहने पर प्रातः 8 बजे से दोपहर 02 बजे तक बैंक कालोनी, कलारबाग, बाबूक्वाटर, दर्पण कालोनी, करोंदी, भारतीय विद्यालय के आसपास का क्षेत्र, शिवमंदिर टाकिज, के.टी.एम, कालेज, के पीछे, वेयर हाउस के आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. भटनावर फीडर के बंद रहने से प्रातः 09 से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र भटनावर एवं रजौआ से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment