*ब्यूरो रिपोर्ट विनय सिंह*
कोठी,,ग्रामपंचायत कोठी,में नोडल अधिकारी, उमेश चंद्र,उपायुक्त, उद्योग, ने होम कोरेन्टीन किये गए गए 124 लोगों की रैंडम चेकिंग किया,जिसमें होम कोरेन्टीन किये गए लोगों द्वारा पालन करते हुवे पाया गया,आशा बहू, व आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उन सभी घरों पर पम्पलेट भी चस्पा किया गया है,जो सराहनीय है,होम कोरेन्टीन व्यक्तियों के घरों के लोगों से भी पूछताछ की जिसपर उन लोगों ने बताया कि
होम कोरेन्टीन का पालन किया जा रहा है,आशा बहू, व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा नियमित स्वास्थ्य जांच व थर्मल स्केनिंग भी की जा रही है,कोटेदार व सफाई कर्मी भी जब तब देखने आते हैं कि लोग होम कोरेन्टीन का पालन कर रहे हैं या नहीं,यह सब देखकर, नोडल अधिकारी गदगद दिखे,उसके बाद निगरानी समिति के लोगों को भी बुलाकर बात की व समीक्षा भी की,होम कोरेन्टीन किये गए लोगों का रिकार्ड भी मंगवाया,यह सब देखने के बाद,ग्राम पंचायत कोठी निगरानी समिति की जमकर प्रशंसा की,
No comments:
Post a Comment